Fact Check: US राष्ट्रपति बाइडेन ने PM मोदी को गले लगने से रोका? जानिए पूरा सच

सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (17:15 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में अमेरिकी दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। अब सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में बाइडेन पीएम मोदी की बाजू पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन के गले लगने की कोशिश की, लेकिन बाइडेन ने उन्हें रोक दिया।

देखें कुछ पोस्ट-

गले पड़ने या गले पड़ने से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रोक दिया। ट्रंप के पक्ष में मोदी ने अमेरीका में प्रचार किया था। और जो बाइडेन को धर्म विरोधी बताया था। जो बाइडेन ने मोदी को सीखा दिया अमेरीका में संविधान/लोकतंत्र से ऊपर कोई नहीं है। आप कैसे हो सकते हैं। pic.twitter.com/LbAn5hSodC

— AMRISH MUKNAYAK (@Moolniwasi2) September 26, 2021








सच क्या है?

हमने सबसे पहले इस मुलाकात का वीडियो ढूंढा। हमें वायरल फोटो से जुड़ा पूरा वीडियो ANI के ट्विटर अकाउंट पर मिला। ANI ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।”

#WATCH Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from US President Joe Biden at the White House pic.twitter.com/SEp29Rrl5g

— ANI (@ANI) September 24, 2021


इस वीडियो को देखने से भी पता चलता है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी को देखते ही बाइडेन ने दोनों हाथ बढ़ाकर उनका स्वागत किया। वहीं, वीडियो के 50वें सेकंड में देखा जा सकता है कि बाइडेन ने ही पहले PM मोदी के बाजू पकड़े थे। इस वीडियो को देखने से साफ जाहिर होता है कि मोदी ने बाइडेन से गले लगने की कोशिश नहीं की थी।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से फेक है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी