एक करोड़ रुपए की लागत से होगा मंदिर का जीर्णोद्धार

बुधवार, 9 नवंबर 2011 (23:03 IST)
जिले के पिपलिया मंडी क्षेत्र के गाँव मूँदेड़ी में लगभग 1 करोड़ की लागत से श्री आदिनाथ दादा जिन मंदिर का जीर्णोद्घार किया जाएगा। 11 नवंबर को आचार्य नवरत्नसागर सूरीजी एवं विश्वरत्न सागरजी के सान्निाध्य में मंदिर के नवनिर्माण का शिलान्यास होगा। जैन श्वेतांबर श्रीसंघ मूँदेड़ी के मनीष पामेचा एवं कोषाध्यक्ष अनिल पामेचा ने बताया कि उक्त मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो गया था। श्री अपूर्वरत्न सूरीजी की प्रेरणा से संघ ने मंदिर के जीर्णोद्घार का निर्णय लिया। इसके तहत शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से विधिकारक पं. रत्नेश मेहता इंदौर के मार्गदर्शन में निर्माण कार्य शुरू होगा। इसमें मुख्य शिला में सुरेशचंद्र पामेचा परिवार इंदौर, अग्नि शिला में फूलचंद पामेचा परिवार नारायणगढ़, दक्षिण शिला में दुलीचंद पामेचा परिवार नीमच, नैऋ त्य शिला में हस्तीमल चौधरी परिवार नीमच, वरण शिला में अमितकुमार अर्पितकुमार पामेचा नारायणगढ़, ईशान शिला में मनोहरलाल सोलंकी परिवार इंदौर, कुबेर शिला में खेमचंद गुगलिया परिवार इंदौर, वायु शिला में बाबूलाल कोठारी परिवार इंदौर एवं पूर्व शिला में गौतमकुमार जैन आगर का सहयोग रहेगा। कार्यक्रम के पश्चात स्वामीवात्सल्य भी होगा।-निप्र

वेबदुनिया पर पढ़ें