किसी भी भगवान, देवी या देवता की स्तुति या प्रशंसा के लिए आरती का गान और चालीसा का पाठ करते हैं। आरती धूप दीप जलाकर किया जाने वाला भक्ति गीत है जबकि चालीसा चालीस पदों का समूह है। पूजा के अंत में आरती करते हैं जबकि पूजा के दौरान चालीसा का पाठ करते हैं।