वीर्य फेशियल, दादी मां का सौंदर्य नुस्खा!

FILE
लंदन। युवा दिखने वाली 67 वर्षीय दादी मां का दावा है कि वीर्य फेसियल्स उनका एंटी ऐजिंग सीक्रेट है। इतना ही नहीं, उन्होंने इसका एक वीडियो भी बनवाया है जो कि ट्‍्‍यूटोरियल के काम आता है।

स्टेला राल्फनी का कहना है कि उनकी सदाबहार जवानी का राज वीर्य से किया जाने वाले फेसियल है। इतना ही नहीं, वे कहती हैं कि यह जानकारी उन्हें भारत में हासिल हुई है और वे इसे पिछले तीस वर्षों से इस्तेमाल कर रही हैं। एक अभिनेत्री हीथर लॉकलीयर भी इसकी प्रशंसक हैं। ऐसा दावा किया जाता है कि वीर्य में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्‍स होते हैं जो कि चेहरे की त्वचा को बहुत लाभ पहुंचाते हैं।

डेलीमेल ऑनलाइन बियांका लंडन के एक लेख में कहा गया है कि अभी तक आपने बहुत सारे फेसिल्स के बारे में जाना होगा। इनमें से एक किम करदाशियां का वैम्पायर फेसियल है। इस फेसियल के तहत पहले तो उनके चेहरे से रक्त निकाला जाता है और बाद में इसी रक्त को इंजेक्शन के जरिए चेहरे में पहुंचाया जाता है।

संगीत जगत से जुड़े साइमन कॉवेल भेड़ की गर्भनाल से फेसियल करते हैं। लेकिन इन सबमें स्टेला का फेसियल सबसे विचित्र और अनूठा है। यू ट्‍यूब पर अपने एक वीडियो में स्टेला का कहना है कि यह हजारों हजार पौंड कीमत का ब्यूटी ट्रीटमेंट है लेकिन वे इसे मुफ्त में उपलब्ध कराती हैं।

 

इसके लिए आखिर करें क्या... पढ़ें अगले पेज पर...


वे कहती हैं कि इसके लिए आपके पास मात्र एक प्रेमी की जरूरत होती है। अगर आपका कोई प्रेमी नहीं है तो जान लीजिए कि आपको एक प्रेमी रखना ही है। प्रत्येक दस दिनों या दो सप्ताहों में दोनों मिलकर अच्छा समय गुजारें। जब आपका प्यार का अध्याय पूरा हो जाए तो आपको अपनी अंगुलियों की मदद से चेहरे पर वीर्य का एक मास्क बना लेना है। इसे पंद्रह मिनट तक लगा रहने दें और बाद में इसे धो डालें।

स्टेला आगे कहती हैं कि आप सोच सकती हैं कि मैं क्या कह रही हूं? लेकिन आप को यह मानना होगा कि आपका प्रेमी एक साफसुथरा और स्वस्थ आदमी है और अच्छा भोजन करता है। स्टेला खुद को एक लेखिका, लाइफ कोच, दम्पतियों की सलाहकार और एक तांत्रिक गाइड बताती हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह काम करता है, तो उनका कहना था कि एक प्रेमी का वीर्य इस ब्रह्मांड पर मिलने वाली सबसे ताजी सेल थैरपी है।

कितनी सच्चाई है इस ब्यूटी टिप्स में... पढ़ें अगले पेज पर...


अपनी वेबसाइट पर उन्होंने लिखा है कि मैं एक अत्यधिक सुंदर महिला से मिली हूं। उसने बताया कि सत्तर वर्ष के करीब है, लेकिन वह बहुत युवा दिखाई देती थी। उसकी त्वचा रेशम की तरह से मुलायम और पूरी तरह से झ‍ुर्रियों से रहित थी। मुझे उसकी सुंदरता के रहस्य का पता लगाना था। उसकी सुंदरता का राज यह था कि वह एक फेस मास्क का प्रयोग करती थी जो कि उसके पति के वीर्य से बना था।

सुंदरता बढ़ाने वाले इस तरह के प्रयोग केवल स्टेला ही नहीं स्वीकारती है। टीएमजेड को दिए एक साक्षात्कार में हॉलीवुड अभिनेत्री हीथर लॉकलीयर से पूछा था कि वे एंटी एजिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्‍स के तौर पर किन्हें आजमाने की सिफारिश करेंगी। उनका उत्तर था-अपने चेहरे मात्र थोड़ा-सा वीर्य लगा लो। इस बारे में न्यूयॉर्क पत्रिका में छपा था कि मानव का वीर्य एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है जो कि झुर्रियों को कम कर सकता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. ऑस्कर हेविया ने हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम को बताया है कि इस विचित्र ब्यूटी टिप्स में थोड़ी सच्चाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें