हाल ही में एक खबर सुर्खियों में थी कि पति की सेक्स की लत के कारण उसे संबंध तोड़ने पड़े। दो बच्चों की मां निकोला मेरीमेन का पति मार्क प्रतिदिन पांच बार सेक्स करने के बाद भी संतुष्ट नहीं होता था। इसके लिए वह घर से बाहर अन्य महिलाओं से सेक्स संबंध बनाने से परहेज नहीं करता था। अपनी परेशानी को देखते हुए निकोला ने तय किया कि वे लोगों में इस तरह की लत के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगी।
FILE
यह तो आम दंपति की कहानी थी। लेकिन, कई नामचीन हस्तियां भी ऐसी हैं, जो सेक्स की लत का शिकार रही हैं। हम आपका परिचय ऐसे ही सितारों या सेलिब्रिटीज से कराते हैं जो खुद मानते हैं कि उन्हें सेक्स की बहुत भूख है और यह मुश्किल से शांत होती है।
एक जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन में 40 लाख लोग ऐसे हैं, जो कि इस मानसिक बीमारी का शिकार हैं। ऐसा नहीं है कि इससे ग्रस्त होने वाले सभी आम लोग हों। यहां हम आपको ऐसी दस हस्तियों के बारे में जानकारी देंगे जो कि सेक्स करने के लती हैं।
क्या कहते हैं किम करदाशियां के बॉय फ्रेंड अपनी लत के बारे में... आगे पढ़ें...
PR
इस सूची में सबसे पहला नाम है रैपर केन वेस्ट का है, जो कहते हैं कि सेक्स के प्रति उनकी लत छोटी उम्र से है और वे इसे हमेशा करते रहना चाहते हैं। वे प्रसिद्ध टीवी मॉडल, अभिनेत्री किम करदाशियां के बॉयफ्रेंड हैं। वे कहते हैं कि अपनी बहुत अधिक सक्रिय सेक्स ऊर्जा से उन्हें दो-चार होना पड़ता है।
2009 में डीटेल्स को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि लोग उनकी सेक्स ड्राइव के बारे में ज्यादा पूछते हैं। उनका कहना है कि यह बहुत छोटी उम्र में एडिक्शन के कारण होता है। सन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 'मैं सोचता हूं कि मैं एक सेक्सुअल समस्या से ग्रस्त हूं। एक सेक्सुअल एडिक्शन जिसके कारण से मैं हर समय सेक्स करते रहना चाहता हूं।'
सेक्स की लत ने करवाया तलाक... आगे पढ़ें...
ऐसे ही महारथियों में से एक हैं डेविड डचोवनी, जिनका टिया लियोनी के साथ रिश्ता तलाक पर जाकर खत्म हो गया। अमेरिका के टीवी शो कैलिफोर्निकेशन में वे एक अय्याश लेखक का पात्र निभा रहे हैं। जबकि 2008 में उन्हें भी सेक्स एडिक्शन के लिए रिहैब सेंटर में भर्ती कराया गया था।
रिहैब क्लीनिक में रहने के बाद यह घोषणा कर दी गई कि वे अपनी अभिनेत्री पत्नी टिया लियोनी से अलग हो गए हैं। बाद में दोनों फिर एक हो गए लेकिन 2011 में दोनों अलग हो गए।
अब टाइगर वुड्स के बारे में भी जान लीजिए... आगे...
PR
गोल्फ के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी टाइगर वुड्स भी इसी जमात के खिलाड़ी हैं। गोल्फिंग के सुपर स्टार ने दावा किया था कि वे 121 महिलाओं के साथ सेक्स संबंध बना चुके हैं। उनकी इस लत का पता 2009 में तब लगा जब उनकी पत्नी एलीन नॉर्डेग्रेन ने वे टेक्सट मैसेजेज पढ़े जो कि उन्होंने अपनी प्रेमिका राशेल उसीचेल को भेजे थे।
इसके बाद तो उनके कई महिलाओं के साथ संबंध उजागर हो गए। वे जहां-जहां खेलने जाते वहीं उनकी कथित प्रेमिकाओं का मेला लग जाता। आखिर में एक महीने तक चुप रहने के बाद उन्होंने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने माना कि उनके बहुत सी महिलाओं के साथ सेक्स संबंध रहे हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी से भी माफी मांगी थी। उन्होंने खुद ही रिहैब सेंटर में जाने की बात कही थी।
ऑस्कर विजेता अभिनेत्री का पति भी कम नहीं... आगे पढ़ें...
इस सूची में एक नाम जेसी जेम्स का है जिन्होंने खुद ही माना था कि उन्होंने बहुत सारी आत्मघाती बातों के कारण अपनी जिंदगी बरबाद कर ली है। पेशे से टीवी मैकेनिक रहे जेम्स की अभिनेत्री सांद्रा बुलॉक के साथ शादी केवल छह साल चल सकी। सांद्रा को पता लग गया था कि वे एक टैटू आर्टिस्ट मिशेल 'बॉम्बशेल' मैकजी के प्यार में डूबे हुए हैं।
मैकजी ने अपनी इस कहानी को एक अमेरिकी टैबलायड को बेच दिया और जेम्स को अपनी ऑस्कर विजेता पत्नी के सामने यह बात माननी पड़ी कि वे उसे धोखा देकर अन्य महिलाओं के साथ सेक्स संबंध बना रहे थे। अपना विवाह समाप्त हो जाने के बाद 43 वर्षीय जेम्स एरिजोना के रिहैब सेंटर में पहुंचे लेकिन तब तक सभी कुछ खत्म हो चुका था।
बाद में, एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उनका कहना था कि मैं नहीं सोचता था कि मुझे सेक्स की लत पड़ गई थी। मैं इधर- उधर घूमते हुए किसी के भी साथ सेक्स संबंध बना लेता। मैं सोचता हूं कि मैंने अपनी जिंदगी खुद बरबाद की है। अरे भई!
इन महाशय की सूची में तो 5000 महिलाएं हैं... आगे पढ़ें...
PR
ऐसे लोगों में एक नाम हॉलीवुड के अभिनेता चार्ली शीन का है जिनका दावा है कि वे 5000 से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बना चुके हैं, जबकि 2006 में इस फिल्मी सितारे को 10 लिविंग सेक्स लीजेंड्स की सूची में दूसरा नंबर दिया गया था।
उनके बारे में यह आरोप लगाया गया था कि वे पांच हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ सेक्स संबंध बना चुके हैं। वे वेश्याओं के पास जाते थे और उनकी पॉर्न फिल्मों की अभिनेत्रियों से भी अच्छी जान-पहचान थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सेक्स को लेकर लती हैं तो उनका कहना था कि मुझे नहीं पता कि लत क्या होती है। इसकी परिभाषा क्या है और यह कैसी होती है?
आगे पढ़ते हैं सेक्स के लती संगीतकार के बारे में... आगे...
PR
संगीतकार जॉन मेयर ने जितने हिट गाने नहीं बनाए होंगे, उससे ज्यादा उन्होंने महिलाओं से सेक्स संबंध स्थापित किए हैं। उन्होंने अपनी कई पूर्व प्रेमिकाओं के साथ हिट एल्बम्स दिए। और उनकी प्रेमिकाओं में टेलर स्विफ्ट, जेनिफर एनिस्टन और कैटी पेरी रही हैं। लेकिन एक प्रेमिका विशेष ने उनमें सेक्स को लेकर दीवानगी जगा दी।
उनकी यह प्रेमिका थीं जेसिका सिम्पसन जिन्हें वे सेक्सुअल नेपाम बम कहते हैं। मेयर ने 2010 के प्लेबॉय के एक अंक में इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वे अपनी पूर्व प्रेमिका जेसिका सिम्पसन के साथ सेक्स को लेकर लती रहे हैं। लेकिन उनकी इस बात को जेसिका ने आपत्तिजनक माना और अपनी नाखुशी जाहिर की थी।
अब महिलाओं की सेक्स लत के बारे में भी पढ़ लीजिए... आगे...
इस सूची में शामिल होने वाली महिलाओं में सबसे पहला स्थान उलरिका जॉनसन का है। ब्रायन मोनेट की पत्नी ने चैनल फोर के इंटरव्यू में उनके विवाहेत्तर संबंधों की बात मानी थी और तब 2007 में उन्होंने माना था कि वे सेक्स एडिक्शन की शिकार हैं। इस बीमारी की सही-सही प्रकृति जानने के लिए वे सेक्स थेरेपिस्ट्स के पास गईं।
तीन बार शादियां करने वाली और इंग्लैंड के फुटबॉल कोच स्वेन गोरान एरिकसन के साथ उनका बहुचर्चित प्रेम प्रसंग भी चला। आखिर में 45 वर्षीया उलरिका को महसूस हुआ कि उसके इस असामान्य व्यवहार का कारण अशांत बचपन रहा है और बचपन में वे एक ऐसे पिता के साथ रहीं जो कि व्यभिचारी और पॉर्न फिल्मों का लती था।
इन मोहतरमा को अकेले सोना पसंद नहीं... आगे पढ़ें...
PR
महिलाओं की सूची में एक नाम लिंडसे लोहान का है लेकिन वे कहती हैं कि अपने एकाकीपन को खत्म करने के लिए वे सेक्स करती हैं। अगर उनके प्रेमियों की सूची को अफवाहों को आधार पर बनाया जाए तो लगता है कि उन्होंने सैकड़ों लोगों को बिस्तर तक लाने में कामयाबी हासिल की है। लेकिन जो नाम पक्के हैं उनमें कैलम बेस्ट, हैरी मॉर्टन, ब्रेंडन डेविस, आरोन कार्टर, विल्मर वाल्डेरामा और मैक फ्लाई के ड्रमर हैरी जूड शामिल हैं।
उनसे 2007 में पूछा गया कि वे रिहैब सेंटर्स पर कई बार जा चुकी हैं तो इसका कारण कहीं सेक्स का एडिक्शन तो नहीं था, 'बहुत सारी बातें थीं।' उनका यह भी कहना था कि मैं सेक्स का मजा लेती हूं। एक एक्ट्रेस होने के कारण अकेली रहती हूं और मुझे अकेले सोने से बहुत नफरत है।
अब पढ़िए एक 'आदमखोर' महिला की कहानी... आगे...
PR
इस सूची का अंतिम नाम डेनिज वेल्श का है। उन्हें आदमखोर भी कहा जाता है और वे कहती हैं कि सेक्स बहुत प्यारी चीज है। द लूज वूमन स्टार ने पिछले वर्ष माना था कि वे सेक्स को लेकर एडिक्ट हैं। तब उन्हें पीयर्स मार्गन की लाइफ स्टोरीज के एक विषय पर अभिनय करने के लिए चुना गया था।
जब उनसे कहा गया कि वे कम से कम 1000 लोगों के साथ सेक्स कर चुकी होंगी तो उनका कहना था कि वे सेक्स से बहुत प्रभावित हैं। 55 वर्षीय डेनिज हाल ही में अपने पति टिम हीली से अलग हो गई हैं। उनका कहना है कि वे सेक्स पसंद करती हैं। सेक्स को लेकर उनके लगाव से क्या समस्या हो सकती है? उन्होंने तो यहां तक कहा कि मैं वेश्यावृत्ति पसंद करती हूं।
आगे पढ़ें... 2000 महिलाओं के साथ सेक्स...
इस मामले में दूसरे दिग्गज रसेल ब्रांड हैं और कैटी पेरी से विवाह करने से पहले वे इलाज भी करवा चुके हैं। औरतों के साथ सेक्स करने के मामले में वे बहुत बदनाम भी हैं। वर्ष 2007 में उन्होंने अपना अंदाज लगाकर बताया था कि वे कम से कम 2000 महिलाओं के साथ हमबिस्तर हो चुके हैं। इसके बाद उनके मित्रों ने उन्हें रिहैब सेंटर जाकर अपना इलाज कराने की सलाह दी।
वे कहते हैं कि इस अनुभव के बाद वे थोड़े से गंभीर हो गए थे। 2009 में इसका उन पर थोड़ा असर दिखा और वे कैटी पेरी के साथ विवाह बंधन में बंध गए, लेकिन यह भी उन्हें रास नहीं आया। दोनों का रिश्ता मात्र 14 महीने चला। रसेल फिर अपने पुराने ढर्रे पर लौट आए। उन्होंने मजाक में कहा कि तलाक के बाद उन्होंने बहुत थोड़ी-सी प्रतिक्रिया जाहिर की थी।