अनशन पर बैठे व्यापारी

मंगलवार, 27 मार्च 2012 (23:01 IST)
कस्टम ड्यूटी व एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के विरोध में जारी आंदोलन की कड़ी में मंगलवार से कटंगी में सराफा व्यापारी अनशन पर बैठ गए हैं। उल्लेखनीय है कि करीब 11 दिनों से सराफा व्यापारियों द्वारा क्रमबद्घ विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। 27 मार्च को नगर के सराफा बाजार में एकत्र होकर करीब 200 सराफा व्यापारियों ने समर्थन देते हुए अनशन में हिस्सा लिया। सराफा व्यापारियों ने करीब 1 बजे सामूहिक रूप से कलेक्टोरेट पहुंचकर मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


आंदोलन के चलते व्यापारी संघ के आव्हान पर जिले के करीब दो सैकड़ा व्यापारी नगर के नया सराफा बाजार चौक में करीब 11 बजे से धरने पर बैठ गए। सरकार के खिलाफ नारे बाजी व प्रदर्शन का क्रम देर शाम तक पूरे जोर में रहा । इस मौके व्यापारी संघ से जुड़े पदाधिकारी व सदस्यों ने बारी -बारी से उपस्थित जन समूह को संबोधित किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें