एआईईई की तिथि तय कराने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से
मंगलवार, 17 जनवरी 2012 (00:58 IST)
ऑल इंडिया इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में परीक्षा की तिथि चुनने के लिए छात्रों को मंगलवार से फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। छात्रों को चार दिन में प्राथमिकता के हिसाब से अपनी तिथि तय करके देनी होगी। ऑनलाइन परीक्षा 7 मई से होगी। इसके लिए करीब 1लाख 75 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सीबीएसई की ओर से आयोजित यह परीक्षा ऑनलाइन रूप में 7, 12,19 और 26 मई को होगी। छात्रों को चारों दिन को अपनी प्राथमिकता के हिसाब से दर्ज कराना होगा। ऑनलाइन रूप में प्राथमिकता बताने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है।