कुंडेश्वर धाम में लगे सीसीटीवी कैमरे

शनिवार, 11 फ़रवरी 2012 (22:45 IST)
बढ़ते अपराध एवं धार्मिक स्थलों पर चोरी की घटनाओं के मद्देनजर श्री श्री 1008 रामराजा सरकार ओरछा मंदिर के बाद अब जिले के प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटक स्थल कुंडेश्वर मंदिर में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कुछ वर्षों से शिवधाम कुंडेश्वर में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी थीं, संक्रांति मेला, शिवरात्रि, जलविहार महोत्सव सहित कुंडेश्वर में लगने वाले अन्य मेलों के दौरान चोरी की घटनाएं ज्यादातर होती थीं तथा जेबकतरे भी सक्रिय हैं। इन्हीं घटनाओं के कारण टीकमगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश गिरि गोस्वामी ने मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तों की सुरक्षा हेतु आठ सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश पस्तोर ने बताया कि यह कैमरे भगवान के मंदिर के अंदर, कुंड, मेला ग्राउंड, संकीर्तन भवन पर, धर्मशाला सहित आठ स्थानों पर लगाए गए हैं। इससे मंदिर की सुरक्षा एवं चोरी की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी और अपराधी भी सामने आ जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें