छत्तीसगढ़ में सराफा सोमवार तक बंद

शनिवार, 7 अप्रैल 2012 (00:46 IST)
वित्तमंत्री से मिले आश्वासन के बाद जहॉँ नईदिल्ली में सराफा कारोबारियों ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला ले लिया, वहीं छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन बंद को सोमवार तक और जारी रखने का फैसला लिया है। शुक्रवार को रात 9 बजे तक राजधानी में सराफा कारोबारियों की मैराथन बैठक चली। कुछ व्यापारियों के बीच दुकान बंद रखने या चालू रखने को लेकर मतभेद भी हुआ। इसी कश्मकश में कोई भी अहम फैसला सामने नहीं आ सका। सोमवार के बाद क्या स्थिति क्या होगी इसका निर्णय एसोसिएशन के आला पदाधिकारी भी नहीं ले सके हैं। छग सराफा एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी भावेश सोनी ने बताया कि बैठक में सोमवार तक सराफा बंद को जारी रखने पर सहमति बनी है। आगे का फैसला राज्यभर के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद लिया जाएगा। वित्तमंत्री ने नईदिल्ली में देशभर के पदाधिकारियों को एक्साइज ड्यूटी वापस लेने का आश्वासन दिया है, लेकिन छग सराफा एसोसिएशन ने इस संबंध में स्पष्ट घोषणा की मॉँग की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें