छात्रों ने मचाया हंगामा

गुरुवार, 22 मार्च 2012 (07:51 IST)
बुधवार को कॉलेज परिसर में सुबह करीब 11 बजे उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जब कॉलेजी छात्रों ने परीक्षा परिणाम में विलंब होने के कारण आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया।


आक्रोशित छात्रों ने न केवल कॉलेज प्रबंधन एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि राज्यपाल के नाम कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। वहीं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। बुधवार को कॉलेजी छात्रों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाकर पहले कॉलेज बंद कराने की कोशिश की। स्थिति अनियंत्रित होती देख कॉलेज प्रबंधन ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कॉलेज परिसर देखते ही देखते पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें