निर्यात की राह में मिला निवेश

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012 (07:46 IST)
निर्यात बढाने के उदेश्य से आयोजित इंजीनियरिंग व ऑटो एक्सपो में प्रदेश के बाहर की पांच कंपनियों ने औद्योगिक पूंजी निवेश की इच्छा जताते हुए 715 करोड़ रुपए के करारनामों पर दस्तखत कर डाले। इस मौके पर उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने घोषणा की कि अब भोपाल व इंदौर में बारी-बारी से ऍाटो एक्सपो का आयोजन होगा। इनमें भविष्य में स्थानीय निर्माताओं के साथ ही महेंद्रा,किर्लोस्कर व होंडा जैसे ख्यात कंपनियों की मौजूदगी भी सुनिश्चित की जाएगी।


ज्ञात हो सरकार ने मप्र के उत्पादों को स्थानीय व वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने की गरज से केंद्रीय उद्योग मंत्रालय के सहयोग से ऑटो एक्सपो का तीन दिनी आयोजन किया था,इसमें बड़ी संख्या में खरीदार व विक्रेताओं को जुटाया गया। एक्सपो के समापन मौके पर निवेश करार कंपनियों व राज्य सरकार की नोडल एजेंसी ट्रायफेक के बीच हुए। उद्योग मंत्री विजयवर्गीय ने इस अवसर पर स्थानीय उद्यमियों को सलाह दी कि उत्पादों में गुणवत्ता से समझौता नहीं करें और निरंतर सुधार की दिशा में सोचें, प्रतिस्पर्धा भी सुधार के लिए जरूरी है। मप्र में उपयुक्त निवेश वातावरण के चलते फोर्ज जैसी कंपनी यहां आ रही है,निवेशक भी सरकारी जमीनों व सहूलियतों की परवाह नहीं करते हुए निजी जमीन खुद हासिल कर रहे हैं। इस कडी में जॉनडियर कंपनी अपनी 17 सहायक इकाईयों के साथ खुद जमीन का इंतजाम देवास के समीप करके उद्योग लगा रही है। विभाग के प्रमुख सचिव पीके दाश ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उभरने के लिए इस एक्सपो ने अपना दमखम साबित कर दिया है। अगले एक्सपो में दो सौ से अधिक देश विदेश की कंपनियों को बुलाने की कोशिश की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें