पुलिस वाले ने छात्रा का एमएमएस बनाया (वीडियो रिपोर्ट)
इंदौर। भाई को छोड़कर आ रही एक 16 वर्षीय छात्रा को बीती रात एक पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित तीन व्यक्ति बलपूर्वक अपने साथ ले गए। एक कमरे में ले जाकर उसके कुछ फोटो उतारने के बाद उन्होंने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच व वी-केयर फॉर यू की टीम ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में सब इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार किया गया। छात्रा रतलाम के विधायक की रिश्तेदार है।
मंगलवार को छात्रा विधायक को साथ लेकर एसएसपी ए. साई मनोहर के पास पहुँची व शिकायत की कि बीती रात एक पुलिस अधिकारी सहित तीन लोगों ने जबर्दस्ती ले जाकर उसके फोटो उतारे हैं। पुलिस अधिकारी का नाम सामने आने के बाद एसएसपी ने इसकी जाँच डीएसपी क्राइम ब्रांच जितेंद्र सिंह को सौंपी। श्री सिंह ने तुरंत एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान छात्रा के मोबाइल पर फोन आया। उससे कहा गया- हमारे पास तुम्हारे फोटो और एमएमएस हैं। हम उन्हें सभी जगह भेज देंगे। जैसा हम कह रहे हैं, वैसा करो।
फोन करने वाले ने छात्रा को रुपए और जेवरात लेकर गंगवाल बस स्टैंड पर आने के लिए कहा। इस पर वी-केयर फॉर यू प्रभारी दीपिका शिंदे की टीम तुरंत महू नाका चौराहे के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर पहुँची।
टीम ने महू नाका चौराहे से गंगवाल बस स्टैंड तक घेराबंदी की। शाम करीब साढ़े पाँच बजे दो व्यक्ति वहाँ पहुँचे। पहचान होते ही टीम ने उन्हें घेर लिया। दोनों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उनकी धुनाई कर हिरासत में ले लिया और क्राइम ब्रांच ले आए। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम संजय ठाकुर पिता रामबाबूसिंह ठाकुर (22) निवासी ऋषि विहार कॉलोनी और विजय पिता प्रेमनारायण शर्मा (49) निवासी साईंबाबा नगर बताया।
उन्होंने बताया कि उनके साथ चंदननगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रामकिशोर शिवहरे भी शामिल था। उसे भी थाने से लाकर गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात चंदननगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि की धारा 363, 365, 342, 506 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
भाई को छोड़ लौट रही थी : डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि उक्त छात्रा सोमवार रात करीब 9 बजे भाई को छोड़कर दोपहिया वाहन से घर लौट रही थी। गुमाश्ता नगर में घर के समीप खड़े पड़ोसी युवक से छात्रा बात करने लगी। तभी बाइक से दो युवक वहाँ पहुँचे। एक पुलिस की वर्दी पहने था। उसकी नेम प्लेट पर आरके शिवहरे लिखा था। उन्होंने छात्रा को साथ चलने के को कहा। जब छात्रा और साथ खड़े युवक ने कारण पूछा तो शिवहरे ने युवक को थप्पड़ मारकर भगा दिया।
पिस्टल अड़ाकर फ्लैट पर ले गए : बाद में पिस्टल अड़ाकर छात्रा को साथ चलने के लिए कहा। छात्रा अपना दोपहिया वाहन चला रही थी और शिवहरे पीछे बैठा था। दोनों छात्रा को गोपुर कॉलोनी स्थित एक फ्लैट पर ले गए। वहाँ छात्रा के कुछ फोटो खींचे और एमएमएस बना लिया। बाद में धमकी देते हुए छात्रा से पता पूछा और देर रात उसे घर छोड़ दिया।
एसपी डीएस वर्मा भी देर शाम क्राइम ब्रांच पहुँचे। वहाँ पीड़ित लड़की का जब आरोपियों से आमना-सामना करवाया गया तो उसने तीनों को पहचान लिया।
एक दर्जन युवतियों को बनाया शिकार : तीनों आरोपी इसी तरह धमकाकर पहले भी एक दर्जन युवतियों को शिकार बना चुके हैं। आरोपी संजय शराब बेचता है, विजय पानी का टैंकर चलाता है। ये एक दर्जन युवतियों को इसी तरह से शिकार बनाकर ब्लैकमेल कर चुके हैं। चोरी के मामले में एसआई बीएल मेहर की गिरफ्तारी के बाद एक और एसआई की गिरफ्तारी से महकमा हतप्रभ है।