पॉच दिनी माहिष्मती नर्मदा पंचक्रोशी आज से

सोमवार, 2 अप्रैल 2012 (00:56 IST)
निमाड़ में आस्था, श्रद्घा और सौहार्द की प्रतीक माहिष्मती नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा के लिए श्रद्घालुओं के आने का सिलसिला रविवार शाम से शुरू हो गया। यात्रा सोमवार से आरंभ होगी।


बड़वाह एवं धामनोद मार्ग से आने वाली बसों के साथ अपने निजी वाहनों से सुदूर मालवा अंचल एवं बुदेलखंड के श्रद्घालु रोजमर्रा का सामान लेकर बड़ी संख्या में जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नर्मदा तट महेश्वर के जयस्तंभ चौराहे से घाटों पर आते रहे। श्रद्घालुओं ने सभी घाटों के साथ राजराजेश्वर मंदिर प्रांगण, नजरबाग व्यायामशाला मैदान, काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग, पंढरीनाथ मंदिर पहुँच मार्ग पर शाम से ही अपने बिस्तर लगा लिए थे। इसके अतिरिक्त शहर की बस्ती में कई ओटलों पर कई जगह परिक्रमावासियों का जमावड़ा लगा था। समिति ने बाजार चौक में अपना स्टाल लगाकर श्रद्घालुओं को परिचय पत्र बॉटे। घाट पर सावधानी के निर्देश दिए जा रहे थे।-निप्र

वेबदुनिया पर पढ़ें