फसलों पर पाला पड़ा

शनिवार, 14 जनवरी 2012 (00:51 IST)
रतलाम जिले में शीत लहर से कई स्थानों पर आलू, मटर, टमाटर, मैथी, चने आदि फसलें तबाह हो गई हैं। गुरुवार रात का पारा लुढ़ककर 4.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जबकि इसके पहले वाली रात को न्यूनतम पारा 5.2 पर था।


ढोढर में गुरुवार रात शीत लहर से फसलों पर पाला पड़ गया। सर्वाधिक नुकसान डॉलर चना और आलू की फसल पर हुआ है। ग्राम मोयाखेड़ा के कृषक कालूराम मेहता ने बताया कि डॉलर चने में 80-85 प्रतिशत नुकसान हुआ है। रात्रि में खेतों में बिछी पाइप लाइन में पानी जम गया था जो शुक्रवार सुबह 10 बजे तक जमा रहा। ग्राम मोरिया के कृषक दिनेश पिता रामेश्वर कुमावत तथा तूफानसिंह पिता हिम्मतसिंह की आलू की फसल नष्ट हो गई।


बाँगरोद व आसपास के क्षेत्रों में चना, मैथी, आलू, मटर, टमाटर आदि फसलें प्रभावित हुई हैं। ग्राम कलोरीकलाँ के राजाराम सिंगाड़ ने बताया कि शुक्रवार सुबह पाइप लाइन में बर्फ के टुकड़े निकले। ग्राम सिमलावदाखुर्द के अंबाराम चौधरी की टमाटर की फसल चौपट हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें