मंडी चुनाव मई-जून में एक साथ

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012 (07:46 IST)
प्रदेश की 244 कृषि उपज मंडियों में मई-जून में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए मतदाता सूची को पुनरीक्षित करने का काम पूरा कर लिया गया है। चुनाव में पहल बार वनाधिकार पत्रधारी किसानों को मतदाता बनाया गया है। चुनाव के लिए कलेक्टरों को निर्वाचन अधिकार बनाया जाएगा। मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मंडी समिति में पहली बार तुलावटी और हम्माल बतौर प्रतिनिधि चुने जाएंगे। मतदाता सूची में वनवासी पट्टेधारियों को भी शामिल किया गया है। हर समिति में दस किसान, एक व्यापारी और एक तुलावटी/ हम्माल प्रतिनिधि रहेंगे। नौ मंडी समितियों के क्षेत्र में परिवर्तन होने और तीन नई मंडी स्थापित होने की वजह से नए सिरे से वार्ड आरक्षण किया जाएगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें