रिश्वत लेते हमीदिया के डाक्टर गिरफ्तार

रविवार, 26 फ़रवरी 2012 (07:50 IST)
लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार शाम को हमीदिया अस्पताल के ईएनटी विभाग के एचओडी डा.एसके पिप्पल को पांच हजार स्र्पए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने माउथ कैंसर के मरीज का ऑपरेशन करने के लिए दस हजार स्र्पए मांगे थे। पैसे न देने के कारण अब तक उस मरीज का ऑपरेशन नहीं हो पाया।


लोकायुक्त पुलिस के एसपी सिद्घार्थ चौधरी के मुताबिक राजगढ़ जिले के निवासी कैलाश अहिरवार ने शिकायत की थी कि उसके भाई रमेश अहिरवार को मुंह कैंसर है। वह इस समय हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। उसका ऑपरेशन करने के लिए हमीदिया अस्पताल के ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ. एसके पिप्पल दस हजार स्र्पए मांग रहे हैं। पैसा न देने पर उसके भाई का ऑपरेशन नहीं करेंगे और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर देंगे। किसी तरह कैलाश अहिरवार ने पांच हजार में चिकित्सक को मना लिया। उधर शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। शनिवार को शाम को डा.एसके पिप्पल के कोहेफिजा स्थित निवास पर कैलाश अहिरवार ने उन्हें जैसे ही पांच हजार स्र्पए दिए, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें