माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विद्यालय, भोपाल द्वारा एक नई एंड्रायड एप्लिकेशन तैयार की गई है, जिसे 'दृष्यमान' नाम दिया गया है। जल्द ही यह एप्लिकेशन गूगल स्टोल पर भी उपलब्ध होगी और एंड्रायड के 2.3 या इससे भी आधुनिक संस्करण पर इसे आसानी से इंस्टॉल भी किया जा सकता है। दृष्यमान के माध्यम से विश्व हिन्दी सम्मेलन के कार्यक्रमों की झलकियों को देखा व सुना जा सकेगा।