1 सुषमा स्वराज - तेजस्विनी और मुखर वक्ता भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस साल सेहत के लिहाज से जरा नर्म रूख लिए रहीं। किडनी में संक्रमण के कारण उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट की दी थी। 15 नवंबर को उनके द्वारा यह जानकारी दिए जाने के बाद कई लोगों ने उनके लिए दुआएं भी की, और उन्हें किडनी देने में भी दिलचस्पी दिखाई।
2 अरविंद केजरीवाल - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूं तो अपनी खांसी के कारण साल भर ही चर्चित रहे, जिसके इलाज के तौर पर उन्होंने जिंदल क्योर इंस्टीट्यूट बेंगलुरू में 10 दिन तक नेचरोपैथी के अतर्गत अपना इलाज कराया था। लेकिन 13 सितंबर को उन्होंने गले की समस्या के चलते भी बेंगलुरु में गले की सर्जरी कराई थी जो काफी चर्चा का विषय रही।
5 जे. जयललिता - तमिडनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता, जिन्हें लोग प्यार से अम्मा कहा करते थे, सितंबर से ही फेफड़ों में संक्रमण के चलते चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां एम्स और लंदन के विशेषज्ञ डॉक्टरों से उनका इलाज चल रहा था। किन कार्डियक अरेस्ट की वजह से 6 दिसंबर 2016 को उनका निधन हो गया।