श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से आदित्य एल1 का शनिवार पूर्वाह्न 11:50 बजे सफल प्रक्षेपण किया गया। इस अवसर पर मिशन नियंत्रण केंद्र में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक निगार शाजी और मिशन निदेशक बीजू भी मौजूद थे। अब से आदित्य एल1 सूर्य की ओर 125 दिन की लंबी यात्रा पर जाएगा।
शाजी ने कहा कि पीएसएलवी ने अंतरिक्ष यान को हमेशा की तरह त्रुटिहीन तरीके से कक्षा में स्थापित किया और सौर पैनल तैनात हो गए हैं। उन्होंने कहा, “आदित्य एल1 ने सूर्य की 125 दिन की लंबी यात्रा शुरू कर दी है।