अक्षय तृतीया 2020 : मां लक्ष्मी के 5 विशेष मंत्र, धन की हर समस्या का करेंगे अंत तुरंत
akshaya tritiya 2020
पौराणिक शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया यानी अखातीज को सर्वसिद्ध मुहूर्त माना गया है।
मां लक्ष्मीजी की उपासना अक्षय तृतीया को शाम के समय उत्तरमुखी होकर लाल आसान पर बैठकर की जाती है। पूजन शुरू करने से पहले एक लाल कपड़े पर लक्ष्मीजी का चित्र स्थापित करके उसके सम्मुख 10 लक्ष्मीकारक कौड़ियां रखें एवं शुद्ध घी का दीपक जला लें।
अब लक्ष्मीजी का षोडशोपचार पूजन करके हर कौड़ी पर सिन्दूर चढाएं तथा लाल चंदन की माला से निम्न में से एक मंत्र की 5 माला का जाप करें।
इस प्रकार के पूजन से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है तथा जीवन की आर्थिक समस्या समाप्त हो जाती है।