सिरदर्द निवारण का गंडा

काकजंघा के पौधे की जड़, द्रोण पुष्पी की जड़ या मजीठ के पौधे की जड़ लें।

जड़ को सफेद सूत के धागे में बाँध कर गंडा तैयार करें। इसे रोगी के माथे पर बाँध दें। ऐसा करने से सिर का दर्द चाहे जैसा हो और जितना भी पुराना हो, शीघ्र दूर हो जाएगा।

आधे शीशी सिरदर्द निवारण का गंडा

रविवार के दिन, हुलहुल की जड़ उखाड़कर उसमें सफेद रंग के सूत की सात गाँठें लगाकर गंडा बनाएँ।

गंडे को रोगी के ‍िसर पर बाँध दें। आधे शीशी का दर्द ठीक हो जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें