मुकदमा जीतने का गंडा

जिसे मुकदमे में हार जाने का डर हो या जो निचली अदालत में हार का मुँह देख चुका हो उसे निम्न प्रक्रिया से गंडा धारण करना चाहिए।

उसे मार्गशीर्ष की पूर्णिमा के दिन मोरशिखा (एक प्रकार का वृक्ष) की मूल (जड़) लाना चाहिए।

इसके बाद रवि पुष्य नक्षत्र के दिन किसी कुँवारी कन्या के हाथ से बँटे सूत को सात लपेटें देकर गंडा तैयार करें। इसमें जड़ को बाँध दें। तत्पश्चात उसको दायीं भुजा पर बाँध लें और बिना किसी भय के अदालत में जाएँ, तो मुकदमे में निश्चित ही जीत होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें