श्रीराम को प्रसन्न करने का सरल टोटका

सिन्दूर लगे हनुमान जी की मूर्ति का सिन्दूर लेकर सीता जी के चरणों में लगाएं। फिर माता सीता से एक सांस में अपनी कामना निवेदित कर भक्तिपूर्वक प्रणाम कर वापस आ जाएं।

इस प्रकार खास तौर मंगलवार, शनिवार या हनुमान जयंती अथवा रामनवमी के दिन तीन बार (सुबह, दोपहर, शाम) ऐसा करने पर सभी प्रकार की बाधाओं का निवारण होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें