सिन्दूर लगे हनुमान जी की मूर्ति का सिन्दूर लेकर सीता जी के चरणों में लगाएं। फिर माता सीता से एक सांस में अपनी कामना निवेदित कर भक्तिपूर्वक प्रणाम कर वापस आ जाएं।
इस प्रकार खास तौर मंगलवार, शनिवार या हनुमान जयंती अथवा रामनवमी के दिन तीन बार (सुबह, दोपहर, शाम) ऐसा करने पर सभी प्रकार की बाधाओं का निवारण होता है।