संजय दत्त को लेकर निर्देशक सोहम ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं। संजय इसमें अमिताभ वाला रोल निभाएँगे। जहाँ तक हेमा मालिनी वाले रोल का सवाल है तो सूत्रों का कहना है कि इसके लिए विद्या बालन को चुन लिया गया है।
सोहम ने इस रोल के लिए कई अभिनेत्रियों के नाम पर विचार किया, लेकिन उन्हें अंत में लगा कि विद्या ही हेमा वाले किरदार के साथ न्याय कर सकती हैं। सूत्र का कहना है ‘सोहम इस रोल को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं। हेमा मालिनी जैसी अभिनेत्री द्वारा निभाए गए रोल के साथ न्याय करने के लिए उन्हें सशक्त अभिनेत्री की आवश्यकता थी। विद्या ने पिछली कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है, इसलिए उन्होंने विद्या को फाइनल किया है।‘
विद्या तक प्रस्ताव भेज दिया गया है और संभवत: वे हाँ ही कहेंगी। ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के बाद विद्या और संजय की यह दूसरी फिल्म साथ होगी। गौरतलब है कि ‘सत्ते पे सत्ता’ भी एक हॉलीवुड फिल्म ‘सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स’ का हिंदी रीमेक है।