कॉन फिल्म समारोह में ‘गाइड’

IFM
सदाबहार हीरो देवआनंद की फिल्म ‘गाइड’ (1965) को कॉन के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के क्लासिक सेक्शन में दिखाया जाएगा। मई में आयोजित इस समारोह में देवआनंद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

पिच्चासी वर्षीय देव साहब के मुताबिक यह फिल्म अपने समय से काफी आगे की थीम पर बनी थी। प्रदर्शन पर देश के पवित्रतावादियों ने काफी हो-हल्ला मचाया था। आर.के. नारायण के उपन्यास पर आधारित यह फिल्म हिन्दी के साथ अँगरेजी में बनाई गई थी।

देव को अफसोस है कि फिल्म के निर्देशक और उनके भाई विजय आनंद इस दुनिया में नहीं हैं। यदि वे होते, तो यह सम्मान पाकर बेहद खुश होते। देव आनंद इस समय अपनी फिल्म ‘चार्जशीट’ के निर्माण में व्यस्त हैं। मर्डर-मिस्ट्री पर आधारित यह फिल्म भ्रष्टाचार पर तीखा प्रहार करती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें