तीस रिटेक्स के बाद फाइनल हुआ किसिंग सीन

कुछ निर्देशक ऐसे होते हैं जो जब तक संतुष्ट नहीं होते शॉट ओके नहीं करते। भले ही इसके लिए कितना पैसा और समय खर्च करना पड़े। अस्सी और नब्बे के दशक में कई सुपरहिट फिल्म निर्देशित करने वाले सुभाष घई ने अपनी आगामी फिल्म 'कांची' को बेहतर बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। लंबे समय से सफलता का स्वाद उन्होंने नहीं चखा है और 'कांची' फिल्म की सफलता उनके लिए बेहद अहम है।

सुभाष घई ने जोखिम उठाते हुए नए कलाकारों के साथ फिल्म बनाई है। ऐसा ही जोखिम उन्होंने बरसों पहले उठाया था, जब स्टार्स के नखरों से तंग आकर उन्होंने जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शे‍षाद्रि जैसे नए कलाकारों को लेकर 'हीरो' बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया अध्याय लिखा था।

PR


खैर, घई साहब ने कांची के लिए एक किसिंग सीन फिल्म के कलाकारों मिष्टी मुखर्जी और कार्तिक तिवारी पर फिल्माने का निश्चय किया। यूनिट के लोगों को लगा कि यह छोटा-सा लिप-लॉक सीन चुटकी बजाते ही पूरा हो जाएगा, लेकिन कार्तिक और मिष्टी के किस करने के तरीके से घई साहब खुश नजर नहीं आए। इसके बाद तो रिटेक्स की मानो बरसात हो गई। एक-दो या दस-बीस नहीं बल्कि पूरे तीस रिटेक्स के बाद सुभाष घई संतुष्ट हुए और उन्होंने शॉट ओके किया।

कार्तिक और मिष्टी पर क्या गुजरी होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। बेचारे नए कलाकार हैं, इसलिए कुछ बोल नहीं पाए। यदि स्टार होते तो सुभाष घई भी शॉट ओके करने में इतनी देर नहीं लगाते। वैसे यूनिट मेंबर्स का कहना है कि कार्तिक और मिष्टी के बीच 'कुछ' पक रहा है, इसलिए किसिंग सीन के लिए इतने रिटेक्स देना उन्हें अखरा नहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें