परिवार का मजाक उड़ाए जाने पर तुषार नाराज

PR
तुषार कपूर इन दिनों गुस्से से उबल रहे हैं। उनकी नाराजगी की वजह है टीवी शो ‘कॉमेडी सर्कस’, जिसमें तुषार, उनके पिता जीतेन्द्र और बहन एकता कपूर का मजाक उड़ाया गया है। तुषार ने इसके लिए उस शो से जुड़े लोगों को कानूनी नोटिस भी भेजा है।

इस शो के अंतर्गत जीतेन्द्र, उनके निकनेम जंपिंग जैक और सफेद जूतों को लेकर मजाक बनाया गया। एकता-तुषार को भी नहीं छोड़ा। इस तरह से मजाक उड़ाए जाने पर तुषार सहित उनके पूरे परिवार को बेहद गुस्सा आया।

नोटिस भेजे जाने की खबर को सही बताते हुए तुषार कहते हैं ‘नोटिस इसलिए भेजा गया है ताकि हम उन्हें यह कह सकें कि शो में जो दिखाया गया है वो सही नहीं है। जिन कलाकारों ने कार्यक्रम पेश किया उनका एक ही मकसद था कि हमारे परिवार का मजाक किस तरह उड़ाया जाए। मजाक की भी हद होती है। मजाक से किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए।‘

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए तुषार कहते हैं ‘मैंने वो एपिसोड देखा और मुझे बहुत बुरा लगा। मैं कार्यक्रम में मौजूद जजों की प्रतिक्रिया जानना चाहता था। मुझे लगा कि वे उन्हें टोकेंगे, लेकिन उन्होंने भी ऐसा कुछ नहीं कहा।‘

वेबदुनिया पर पढ़ें