बॉलीवुड और हॉलीवुड अलग तरह के अनुभव : नरगिस फाखरी

बॉलीवुड दिवा नरगिस फाखरी अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म के शूट को पूरा कर यूएस से दोबारा इंडिया आ गई हैं। पॉल फेग द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म 'स्‍पाय' मे नरगिस को पहली बार एक्‍शन भूमिका निभाने का मौका मिला है। यह ज़ाहिर है कि लॉस एं‍जिल्स में अपनी पहचान बनाने के लिए नरगिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।

IFM


अपने रोल के बारे में बात करते हुए नरगिस कहती हैं, ''मुझे यह समझ में नहीं आ रहा कि भारतीय मीडिया ने कई जगह ऐसा क्‍यों लिखा कि मैं ज्‍यूड लॉ के अपोजिट कास्‍ट की जा रही हूं। वे हालांकि इस फिल्‍म का हिस्‍सा हैं लेकिन मैंने उनके साथ स्‍क्रीन शेयर नहीं की है। इस फिल्‍म में जेसन स्‍टेथम और मेलिसा मेक्‍कार्थी भी हैं। निर्माताओं की घोषणा के बगैर मैं फिलहाल फिल्‍म के बारे में कुछ नहीं बता सकती।''

फिल्‍म के निर्देशक पॉल फेग के बारे में नरगिस ने कहा कि ''वे 'ब्राइड्समेड' और 'हीट' जैसी फिल्‍में निर्देशित कर चुके हैं। उनके साथ काम करना अद्भुत रहा। मैंने फिल्‍म की शूटिंग में तकरीबन एक सप्‍ताह बिताया। मेरे रोल के बारे में कहना चाहूंगी कि यह एक्‍शन-पैक्‍ड रोल है।''

आगे नरगिस ने बताया कि ''बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों बिल्‍कुल अलग तरह के अनुभव हैं। मैं यह नहीं कहूंगी कि कोई एक दूसरे से बेहतर है। मैं दोनों को एंजॉय करना पसंद करती हूं। लेकिन हॉलीवुड बॉलीवुड के मुकाबले ज्‍यादा ओरिजिनल है।''

वेबदुनिया पर पढ़ें