मुसीबत में अतिथि

’अतिथि तुम कब जाओगे?’ को प्रदर्शित हुए काफी समय हो गया है और यह सिनेमाघरों से उतार भी दी गई है। लेकिन इस पर मुसीबत अब आई है।

प्रसिद्ध लेखक आबिद सुरती ने दावा किया है कि ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ फिल्म की कहानी उन्हें बिना बताए उनके गुजराती उपन्यास से ली गई है। उन्होंने फिल्म राइटर्स एसोसिएशन में केस दर्ज करवाकर 1.15 करोड़ रुपए का हर्जाना माँगा है।

आबिद को जब पता चला कि इस फिल्म की कहानी उनके उपन्यास से मिलती-जुलती है, तब उन्होंने फिल्म देखने का फैसला किया। फिल्म देखने पर उन्हें अहसास हुआ कि इसकी कहानी उनके उपन्यास से ‍मिलती है तो उन्होंने हर्जाने की माँग की।

गौरतलब है कि फिल्म में उल्लेख किया गया है कि ‘अतिथि तुम कब जाओगे?’ शरद जोशी की कहानी पर आधारित है। फिलहाल इस मामले पर फिल्म राइटर्स एसोसिएशन जाँच कर रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें