सलमान भी मनाएँगे गणेशोत्सव

रविवार, 23 अगस्त 2009 (11:10 IST)
सलमान खान के परिवार में हर धर्म के लोग मौजूद हैं, इसलिए उनके यहाँ सभी त्योहार मनाए जाते हैं। सलमान की माँ महाराष्ट्रीयन हैं, इसलिए खान परिवार में गणेशोत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है।

इस वर्ष भी सलमान गणेशोत्सव मनाएँगे। गणेशजी की मूर्ति की स्थापना उनके घर की जाती है और सलमान कोशिश करते हैं कि वे रोजाना आरती में हिस्सा लें। आने वाली फिल्म ‘वांटे’ में भी सलमान एक गाने में गणेशोत्सव मनाते हुए दिखाई देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें