सेक्सी वीना मलिक को 41 प्रतिभागियों ने दिए 137 चुंबन

सेक्सी वीना मलिक को एक मिनट में 41 प्रतिभागियों ने हाथ पर 137 चुंबन दिए हैं और वीना को उम्मीद है कि इस कारनामे के बाद उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा। इन 41 प्रतिभागियों में से किसी एक को वीना की फिल्म ‘द सिटी दैट नेवर स्लिप्स’ में काम करने का अवसर मिल सकता है। फिलहाल यह रिकॉर्ड सलमान के नाम है जिनके हाथ को 108 बार चूमा गया था। वीना का कहना है कि इस मामले में वे सलमान से बेहद आगे निकल गई हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें