सेलिना-तुषार में रोमांस!

IFM
सेलिना जेटली भी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिनका नाम आएदिन किसी न किसी से जुड़ता रहता है।

प्यार के मामले कई बार धोखा खा चुकी सेलिना का नाम इन दिनों जितेन्द्र के बेटे तुषार कपूर से जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि ‘गोलमाल रिटर्न’ की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियाँ बढ़ीं। इसी दोस्ती की खातिर सेलिना ने तुषार कपूर की फिल्म ‘सी-कंपनी’ में आयटम साँग भी किया था।

सेलिना और तुषार ने इन खबरों का खंडन किया है। सेलिना के मुताबिक यह सिर्फ अफवाह मात्र है। दूसरी ओर तुषार कपूर का कहना है कि अभी तक उन्हें ऐसी लड़की मिली नहीं है, जिसे देख उनका दिल धड़क उठे। बॉलीवुड का इतिहास रहा है कि जब भी किसी का रोमांस शुरू होता है तो शुरुआत में वह यही कहता है।

इस मामले में सूत्रों का कहना है यह सब ‘गोलमाल रिटर्न’ की पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर, श्रेयस तलपदे के साथ दोनों नजर आएँगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें