‘काइट्स’ का अँगरेजी वर्जन एक वीक बाद

ND
बहुचर्चित फिल्म ‘काइट्’ 21 मई को रिलीज हो रही है, लेकिन इसका अंतरराष्ट्रीय और अँग्रेजी वर्जन एक सप्ताह बाद यानी कि 28 मई को रिलीज होगा

अमेरिकी दर्शकों को फिल्म के दो वर्जन लगातार दो सप्ताह तक देखने को मिलेंगे। 21 मई से वे ‘काइट्’ हिंदी में देख सकेंगे, जिसकी अवधि 2 घंटे की है। 28 मई से वे 90 मिनट की अवधि का अँगरेजी वर्जन देख सकेंगे।

उधर ‘काइट्’ के क्लाइमेक्स लीक हो जाने से फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु खासे नाराज हैं। वे कहते हैं ‘इस तरह खबरों में कोई दम नहीं है, लेकिन इसका दु:खद पहलू ये है कि अगर मैं कहता हूँ कि फिल्म का अंत ये नहीं है तो लोग अंदाजा लगा लेंगे कि फिल्म का अंत क्या है।‘
क्या आप रितिक और राकेश के साथ फिर काम करना पसंद करेंगे? पूछने पर बसु कहते हैं ‘ये आपको उनसे पूछना चाहिए कि क्या वे मेरे साथ काम करना पसंद करेंगे।‘

वेबदुनिया पर पढ़ें