अजय देवगन बनें निर्देशक

IFM
अपने अभिनय के बल पर कई पुरस्कार बटोरने वाले अजय देवगन ने अब निर्देशक बनने की भी घोषणा कर दी है। अजय द्वारा निर्देशित फिल्म का नाम होगा ‘यू मी और हम’। जैसा की नाम से जाहिर है फिल्म में रोमांटिक कहानी होगी। इस फिल्म में अजय की नायिका बनेंगी उनकी पत्नी काजोल। इसके अलावा सुमीत राघवन, करण खन्ना और ईशा श्रावणी भी फिल्म में अभिनय करेंगे। संगीत देंगे अजय के खास दोस्त विशाल भारद्वाज। फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही शुरु होने वाली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें