किसान

निर्माता : सोहेल खान
निर्देशक : पुनीत सिरा
संगीत : डब्बू मलिक
कलाकार : जैकी श्रॉफ, सोहेल खान, अरबाज़ खान, दिया मिर्जा, नौहीद, दलीप ताहिल

दयाल सिंह (जैकी श्रॉफ) पंजाब का एक किसान है। जो अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती करता है। वह अपने दो बेटों अमन (अरबाज खान) और जिगर (सोहेल खान) को दो अलग तरीकों से बड़ा करता है।

अमन जो किसी काम को करने से पहले सोचता है और जिगर बिना सोचे कर गुजरता है। दयाल सिंह अपने हैसियत के हिसाब से एक बेटे को वकील और दूसरे को किसान बनाता है।

सोहन सेठ (दलीप ताहिल) एक उद्योगपति है जो मासूम किसानों को पैसों का लालच देकर गाँव की जमीन हथियाना चाहता है। इस काम के लिए गाँव के ही एक गुण्डे निर्मल (रोमियो) को साथ लेकर गाँव की जमीन पर कब्जा करता है।

इस सारे माहौल से दयाल सिंह का परिवार भी अछूता नहीं रहता है। हक की इस लड़ाई के समय उसका अपना परिवार दो विचारों में बँट जाता है। इस परिस्थिति का फायदा उठाते हुए सोहन सेठ, अमन को उसके परिवार के खिलाफ खड़ा होने पर मजबूर कर देता है। जबकि सोहन सेठ के खिलाफ जिगर और दयाल सिंह साथ लड़ते हैं।

क्या अमन को रिश्तों की अहमियत का अहसास होता है?
क्या मासूम किसान उद्योगपति के चंगुल से बच पाते हैं?

ये है कहानी किसान की।

फिल्म का प्रोमो देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें