बैड लक गोविंद

PR
निर्माता : हिमांशु एच. शाह, चिराग शाह, वरुण खन्ना, तरुण अरोरा
कहानी, संवाद, पटकथा और निर्देशन : वरुण खन्ना
संगीत : अबू मलिक
कलाकार : वी जे गौरव कपूर, हृषिता भट्ट, व्रजेश हीरजी, जाकिर हुसैन, परमीत सेठी, ललित मोहन तिवारी, गोविंद नामदेव, अर्चना पूरनसिंह

गोविंद (गौरव कपूर) किस्मत का मारा है। ऐसा लगता है कि ऊपर वाले ने उसके भाग्य में कुछ भी अच्छा नहीं लिखा। उसका भाग्य ऐसा कि जब वह किसी तबेले में दाखिल होता है तो गाय दूध देना बंद कर देती है। जैसे ही वह कमरे में प्रवेश करेगा, ताजे दूध की चाय खराब हो जाएगी। वह जहाँ-जहाँ जाता खराब किस्मत उसके साथ चलती।

टीवी चैनल के लिए काम करने वाली ममता (अर्चना पूरन सिंह) गोविंद को दिल्ली से मुंबई लेकर आती है और इसके बाद गोविंद के साथ कई हास्यास्पद घटनाएँ घटने लगती हैं।

PR
गोविंद की किस्मत अंडरवर्ल्ड के छ: डॉन (गोविंद नामदेव, परमीत सेठी, व्रजेश हीरजी, ललित मोहन तिवारी, जाकिर हुसैन और गणेश यादव) और एक खूबसूरत नर्स (हृषिता भट्ट) से टकराती है और बँट जाती है।

किस तरह गोविंद अपनी जिंदगी से रोमांस करना और सकारात्मक सोच पर विश्वास रखना सीखता है, ये फिल्म में मजेदार तरीके से दिखाया गया है।