मेमोरीज़ इन मार्च

PR
बैनर : श्री वेंकटेश फिल्म्स
निर्देशक : संजय नाग
संगीत : शौमिक हलदर
कलाकार : दीप्ति नवल, राइमा सेन, रितुपर्णो घोष
रिलीज डेट : 1 अप्रैल 2011

50 वर्षीय आरती अपने 28 वर्षीय बेटे सिद्धार्थ की दुर्घटना में मौत होने के बाद कोलकाता आई हुई है। वह तीन दिन के लिए कोलकाता में है ताकि अपने बेटे की चीजों को पैक कर दिल्ली ले जा सके। इस दौरान वह अपने बेटे के ऑफिस में काम करने वाले उसके साथियों से मिलती है जिनमें ओर्नाब और सहाना प्रमुख है।

आरती को अपने बेटे और उसके साथियों से रिश्ते के बारे में कई नई बातें पता चलती हैं। वह महसूस करती है कि अपने बेटे की जिन चीजों को वह बेहद व्यक्तिगत मानती थी उस पर उसके दोस्तों का ज्यादा हक है। लिहाजा वह उन्हें बाँट देती है।

फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, बंगाली और अँग्रेजी में बनाया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें