उन्होंने कहा कि पुराने जमाने के क्रिकेटरों का ईडन पर खेलना सपना होता था। गांगुली ने कहा, एक टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान नासिर हुसैन ने मुझसे कहा कि यहां खेलना मुश्किल होता है। बल्लेबाजों को आउट करना मुश्किल होता है और साथ ही शोर को रोकना भी।
भारत की ईडन पर पहली जीत में 68 और 61 रन बनाने के अलावा 65 रन देकर चार विकेट लेने वाले बोर्डे ने कहा, हमारे जमाने के क्रिकेटरों के लिए ईडन हमेशा विशेष रहेगा। यहां खेलना सपना सच होने जैसा होता था। दुर्रानी ने उस मैच में आठ विकेट लिए थे।