दुपट्टों का फैशन!

वर्तमान फैशन के युग में जहाँ सभी कुछ बदला-बदला सा नजर आता है। वहीं दुपट्टा या ओढ़नी भी इस मामले में पीछे नहीं है। बाजार रंगबिरंगे दुपट्टों से पटा हुआ दिखाई देता है। आज से कुछ समय पहले तक तो वही पुराने दुपट्टे जैसे जार्जेट, पॉलिस्टर, सूती आदि चलन में थे लेकिन आज के बदलते माहौल में दुपट्टों ने युवतियों के पहनावे का रूप बदल रखा है।

बदलते फैशन ने अब जीन्स पर भी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। आजकल जीन्स पर दुपट्टा डालकर घूमना फैशन का नया दौर है। जिसमें अनेकों रंगों में और अलग-अलग वैरायटी के दुपट्टे शामिल है। फिल्मों में बढ़ते दुपट्टे के चलन से आम युवतियों के जीवन में भी दुपट्टे का महत्व बढ़ता ही गया है। आज के जीन्स-टॉप और विदेशी वस्त्रों के युग में भी दुपट्टा अपनी अलग पहचान रखता है। एक खूबसूरत दुपट्टा जब लहराता है तो महँगे से महँगे विदेशी वस्त्र भी उसके आगे नहीं टिकते। दुपट्टे का आकर्षण ही जादुई होता है। जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।

इन दिनों बाजार में उपलब्ध दुपट्टों को लेकर युवतियों में कराची दुपट्टे का काफी क्रेज है। जो 250 से 1000 रु. तक की रेंज में बाजार में उपलब्ध है। इसमें कराची दुपट्टा, कॉटन क्रोशिया दुपट्टा और जिगजेग दुपट्टा की काफी माँग है और बंधेज दुपट्टा तो युवतियों का ऑल टाइम फेवरेट होता ही है।

इसी प्रकार खिलते हुए रंगों वाले और हैवी वर्क जैसे फुलकारी वर्क के दुपट्टे भी चलन में हैं। मुकेश, बंजारन, जामा, बाँधनी और खासकर भागलपुर के दुपट्टे युवतियों में काफी अधिक लोकप्रिय हैं। इतने रंगबिरंगे, आकर्षक और सुंदर दुपट्टे बाजार में मौजूद हैं कि उन्हें ओढ़ लिया जाए तो इंद्रधनुष में लिपटने का आभास होता है। तो देर किस बात की, चलें और खरीद लाएँ रंगबिरंगे दुपट्टे और मोह ले मन अपने प्रियतम का।

वेबदुनिया पर पढ़ें