डेल की डि‍जि‍टल फोरेंसि‍क सेवा

लंदन, कंप्‍यूटर बनाने वाली वि‍श्व की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी डेल ने ऐसी सेवा लॉन्‍च की है जो अपराधि‍यों को दोषी सि‍द्ध करने में पुलि‍स की मदद करेगी और उनके खि‍लाफ डि‍जि‍टल सबूत जुटाएगी। इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक पैकेज भी शामि‍ल है

कंपनी ने बताया कि‍ उसके डि‍जि‍टल फोरेंसि‍क पैकेज से पुलि‍स को ऐसे पुराने मामले कम करने में मदद मि‍लेगी जो दो साल लंबे हैं।

कंपनी के एक अधि‍कारी कहा कि‍ वि‍श्वभर की कई जाँच एजेंसि‍यों ने हमें बताया कि‍ डि‍जि‍टल डि‍वाइस में में इतना बड़ा डेटा एकत्र कर वि‍श्लेषि‍त करना मुश्कि‍ल होता है।

डेल की इस नई पेशकश में दूसरी कंपनि‍याँ भी साझेदार हैं जि‍नमें डेटा स्‍टोरेज बनाने वाली ईएमसी कॉर्पोरेशन, चि‍प बनाने वाली इंटेल, सॉफ्टवेयर बनाने वाली ऑरेकल, सुरक्षा सॉफ्टवेयर बनाने वाली सि‍मेंटेक कॉर्पोरेशन और डि‍जि‍टल फॉरेंसि‍क वि‍शेषज्ञ एक्‍सेस डेटा शामि‍ल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें