किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए योग्य अर्थशास्त्रियों की आवश्यकता होती हैं। मजबूत अर्थव्यवस्था पर देश का विकास और भविष्य दोनों टिके होते हैं। आजकल अर्थशास्त्र जैसे विषय के प्रति युवाओं की रूचि कम हो रही हैं लेकिन आज भी अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अच्छे अवसरों की कमी नहीं हैं।
अर्थशास्त्र में रूचि लेने वालों के लिए इंडियन इकोनॉमिक सर्विस करियर के लिहाज से बेहतरीन विकल्प सिद्ध हो सकती है। इसमें चयन के लिए यूपीएससी के द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को देश के विभिन्न शहरों में पोस्टिंग दी जाती है।
परीक्षा प्रारूप यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है। पहले चरण में एक हजार अंकों की लिखित परीक्षा होती है। जिसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान एवं अपने-अपने विषय के चार प्रश्नपत्र उम्मीदवारों को हल करने होते हैं। इस प्रकार कुल 6 प्रश्नपत्र होते हैं। सभी प्रश्नपत्रों के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता हैं।
अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान के लिए सौ-सौ अंक एवं अन्य चार प्रश्नपत्रों में हर एक के लिए दो सौ अंक निर्धारित किये गए हैं। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का अगले चरण में साक्षात्कार लिया जाता है। जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस में नियुक्त किया जाता हैं।
शैक्षणिक योग्यता इसके लिए अर्थशास्त्र, एवं अर्थशास्त्र से जुडे़ अन्य विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री होना आवश्यक है।