स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल अग्रवाल की आत्मकथा 'इस्पातकर्मी की यात्रा' का विमोचन सेल अध्यक्ष एसके रूंगटा ने किया। स्कोप मीनार के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में श्री रूंगटा ने कहा कि यह आत्मकथा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रबंधकों के लिए लाभदायक होगी।
इसके पूर्व अपने स्वागत भाषण में अमेरिका से आए डॉ. अग्रवाल के पुत्र राजीव अग्रवाल ने उनके जीवन यात्रा के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि डॉ. अग्रवाल एकीकृत इस्पात संयंत्रों के लिए गठित प्रधानमंत्री पुरस्कार समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं। इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीसी होता ने राउरकेला इस्पात संयंत्र के समय डॉ. अग्रवाल के साथ काम करते हुए अपने संस्मरणों का उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप भार्गव ने किया।