एक लड़की साधारण सी

NDND
एक लड़की

जाने कितनी बार

टूटी है वो टुकड़ों-टुकड़ों में

हर किसी को देखती

याचना की निगाहों से

एक बार तो हाँ कहकर देखो

कोई कोर कसर नहीं रखूँगी

तुम्हारी जिन्दगी सँवारने में

पर सब बेकार

कोई उसके रंग को निहारता

तो कोई लम्बाई मापता

कोई उसे चलकर दिखाने को कहता

कोई साड़ी और सूट पहनकर बुलाता

पर कोई नहीं देखता

उसकी आँखों में

जहाँ प्यार है, अनुराग है

लज्जा है, विश्वास है।

साभार : स्वर्ग विभा

वेबदुनिया पर पढ़ें