हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लव हेविट ने दो दिन में 26 पुरुषों से प्यार करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। चौंकिए मत, उन्होंने ऐसा एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वेश्या की भूमिका निभाते हुए किया।
जेनिफर को ‘द क्लाइंट लिस्ट’ में कॉलगर्ल की भूमिका की शूटिंग ने थका दिया। जेनिफर ने कहा ‘हमने सारे दृश्य सिर्फ दो दिन में शूट किए। मैंने इस दौरान 26 पुरुषों के साथ प्यार के लिए 26 बार अपने कपड़े बदले।’
जेनिफर ने पिछले दिनों अपनी एक टिप्पणी से कई लोगों को नाराज कर दिया था। जेनिफर ने कहा था कि महिलाएँ वेश्यावृत्ति को इसलिए अपना लेती हैं क्योंकि इस काम में ‘मंदी का डर’ नहीं है। (भाषा)