ब्रिटनी को सम्मानित करेंगे समलैंगिक

27 वर्षीय पॉप स्टार ब्रिटनी स्पियर्स को समलैंगिक समुदाय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन कलाकारों को दिया जाता है जो समलैंगिक समुदाय के सामने आदर्श प्रस्तुत करते हैं।

न्यू नाउ नेक्स्ट के अवसर पर ब्रिटनी को गे आइकन का सम्मान दिया जाएगा। इस समय भड़कीले कपड़ों की वजह से ‍चर्चित हो रही ब्रिटनी को सुर्खियों में रहने का एक और अवसर मिल गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें