शक्तिशाली लोग सेक्सी होते हैं : एलिजाबेथ हर्ले

ब्रिटिश अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले को दुनियाभर के शक्तिशाली राजनेता बहुत सेक्सी लगते हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉन मेजर की तो वे दीवानी हैं।

44 साल की खूबसूरत अदाकारा हर्ले कहती हैं कि शक्तिशाली लोग अक्सर काफी सेक्सी होते हैं। वे क्लिंटन को काफी पसंद करती हैं और कहती हैं कि जितना आकर्षक क्लिंटन का व्यक्तित्व है उससे कहीं ज्यादा आकर्षक उनकी आवाज है। हर्ले के मुताबिक पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉन मेजर भी काफी हैंडसम हैं और उन्हे अच्छे लगते हैं।

क्लिंटन और मेजर के अलावा ब्रिटेन के विपक्ष के नेता डेविड कैमरुन के लिए भी हर्ले का प्यार छलक ही जाता है। वे कैमरुन और उनकी पत्नी समांथा के साथ डिनर भी कर चुकी हैं। हर्ले के मुताबिक कैमरुन सुपर सैक्सी हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें