उ. कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया

सोमवार, 25 मई 2009 (11:57 IST)
उत्तर कोरिया ने सोमवार को एक सफल भूमिगत परमाणु परीक्षण किया जो उसके पूर्व परीक्षण से अधिक शक्तिशाली था।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि उत्तर कोरिया ने 25 मई को एक और भूमिगत परमाणु परीक्षण को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जो हर दृष्टि से आत्मरक्षा के मकसद से उसकी परमाणु प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के उपायों का हिस्सा है।

एजेंसी ने बताया कि विध्वंसक शक्ति तथा इसके नियंत्रण की तकनीक के लिहाज से एक नए उच्च स्तर पर मौजूदा परमाणु परीक्षण सुरक्षित तरीके से किया गया। इस परीक्षण के परिणाम ने परमाणु हथियारों की क्षमता को बढ़ाने तथा परमाणु तकनीक के विकास में आ रही वैज्ञानिक और तकनीकी समस्याओं को सुलझा लिया गया है।

साम्यवादी राष्ट्र ने कहा कि इस परीक्षण ने सेना और लोगों को बहुत प्रेरित किया है। परीक्षण के संबंध में मिली संक्षिप्त रिपोर्ट में परीक्षण स्थल का खुलासा नहीं किया है। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि किलजू शहर के उत्तर पूर्व में झटका महसूस किया गया। इसी स्थल पर अक्टूबर 2006 में पहला परीक्षण किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें