अमेरिका में ‘रोजगार कूटनीति’ का वक्त

बुधवार, 22 फ़रवरी 2012 (18:42 IST)
FILE
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने देश के राजनयिकों से ‘रोजगार कूटनीति’ को आगे बढ़ाने को कहा है। अमेरिका की निर्यात बढ़ाने तथा रोजगार वापस लेने की योजना के बीच हिलेरी ने राजनयिकों से यह बात कही है।

हिलेरी ने कहा कि अमेरिकी राजनयिकों को अब यह भूमिका भी निभानी है। अमेरिका की आर्थिक ताकत तथा उसका वैश्विक नेतृत्व आपास में संबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत, चीन तथा ब्राजील जैसे उभरते बाजार इस बात को समझते हैं।

ग्लोबल बिजनेस कांफ्रेन्स के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहामैंने विदेश विभाग में प्राथमिक आधार पर रोजगार कूटनीति को प्राथमिक मिशन बनाया है हमारी कंपनियां काम, शोध तथा प्रतिस्पर्धा के मामले में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को पछाड़ने के लिए तैयार हैं, इसीलिए हमारा इरादा समृद्धि एवं वृद्धि के लिए प्रभावी कूटनीति का रास्ता अपनाने का है। इस सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय ने किया था।

उन्होंने कहा हम राजनयिकों के लिए अर्थशास्त्र, वित्त तथा बाजार के क्षेत्र में प्रशिक्षण में सुधार कर रहे हैं और दक्ष संसाधन के लिए अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें