अमेरिकी दूतावास पर हो सकता है हमला

बुधवार, 26 मई 2010 (15:35 IST)
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि एक प्रतिबंधित संगठन विस्फोटकों से लदे वाहन के जरिए अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला कर सकता है।

उर्दू दैनिक ‘आज कल’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना और नौसेना के एक एक वाहन चोरी हो गए हैं। इन वाहनों का इस्तेमाल अमेरिकी दूतावास पर हमले के लिए किया जा सकता है।

ब्रिगेडियर कासीर तारीन की एक काली टोयोटा कोरोला लाहौर से तथा नौसेना की सूजुकी बोलन कार रावलपिंडी से चोरी हो गई हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन इन वाहनों का इस्तेमाल ‘भीषण आतंकी हमले’ के लिए कर सकता है।

गौरतलब है कि भारी हथियारों से लैस तालिबान आतंकवादियों ने पाँच अप्रैल को पेशावर स्थित अमेरिका के महावाणिज्य दूतावास को उड़ाने की कोशिश की थी। इसमें तीन लोग मारे गए थे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें