इराक के कुर्द विद्रोहियों ने युद्ध विराम की घोषणा की

सोमवार, 8 दिसंबर 2008 (11:22 IST)
एक कुर्द विद्रोही समूह ने तुर्की के खिलाफ नौ दिन के युद्ध विराम की घोषणा की है। एक प्रवक्ता ने कहा कि शांति की ओर यह पहला कदम है।

कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके के प्रवक्ता अहमद डेनिज के अनुसार मुस्लिमों के त्योहार ईद-अल-अधा के मद्देनजर एकतरफा युद्ध विराम की घोषणा कल की गई।

उन्होंने कहा कि समूह का सैन्य एवं राजनीतिक नेतृत्व तुर्की के साथ संघर्ष को शांतिपूर्वक हल करना चाहता है।

डेनिज ने कहा कि पीकेके का सैन्य एवं राजनीतिक नेतृत्व नौ दिन के लिए एकतरफा युद्ध विराम की घोषणा करता है, जो शांति की ओर पहला कदम है।

तुर्की पीकेके कई युद्ध विरामों को नजरअंदाज कर चुका है और सभी आतंकवादियों के मारे जाने या आत्मसमर्पण करने तक उसने युद्ध करने का निर्णय कर रखा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें